बांका, जुलाई 10 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में राज्य उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को 25 जुलाई तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरने और बीएलओ एप पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन कटोरिया प्रखंड के 21 बीएलओ पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने बुधवार को उनके विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम 32 के तहत संबंधित धाराओं में कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि इस कार्रवाई से संबंधित बीएलओ वर्ग में गहरा असंतोष है। आरोपित बीएलओ द्वारा निर्धारित समय-सीमा में 20 गणना प्रपत्र भी नहीं भरे गए थे। बीडीओ का कहना है कि आयोग के निर्देशों के बावजूद लगातार लापरवाही बरती गई, जिससे मतदाता पुनरीक्षण क...