बांका, जून 28 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। कटोरिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कॉलेज निर्माण का जिम्मा बिहार राज्य शैक्षिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा सोनू कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। संवेदक की मानें तो एग्रीमेंट प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और उसके एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह डिग्री कॉलेज तेलंगवा गांव (बेलौनी मौजा) में कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग के समीप फॉरेस्ट आईबी के पास स्थित 5 एकड़ 50 डिसमिल गैर मजरूआ सरकारी जमीन पर बनाया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। योजना के अनुसार, कॉलेज परिसर में तीन मंजिला भवन का निर्माण किया ज...