बांका, सितम्बर 16 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में देवासी पंचायत समिति मद से संचालित योजनाओं के अभिलेखों को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के दौरान क्रियान्वित 22 योजनाओं में से केवल तीन योजनाओं के ही अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध हैं, जबकि 19 योजनाओं के दस्तावेज पूरी तरह लापता हैं। इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कटोरिया द्वारा गत 2 सितम्बर को दिए गए आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई डीडीसी ब्रजकिशोर लाल द्वारा गत 21 अगस्त 2025 को जारी आदेश के बाद की गई है। मामले की शुरुआत कटोरिया के ग्राम गनौरा निवासी प्रिंस कुमार मंडल द्वारा सीपीग्राम्स पोर्टल पर दर्ज परिवाद से हुई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उ...