बांका, जून 12 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ द्वारा विधायक डॉ निक्की हेंब्रम के निजी सहायक किमी आनंद के विरुद्ध गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार शाम विधायक द्वारा कटोरिया बाजार स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के आईबी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीडीओ विजय कुमार सौरभ द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया गया और उन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि बीडीओ द्वारा उनके निजी सहायक किमी आनंद पर गाली-गलौज और धमकी देने के जो आरोप लगाए गए हैं, वे बिल्कुल निराधार और बदले की भावना से प्रेरित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने बीडीओ की शिकायत विभागीय मंत्री से कर उनके स्थानांतरण की अनुशंसा की थी। विधायक ने आरोप लगाया कि...