बांका, अगस्त 21 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बाजार के कंचनगली स्थित न्यू जेवर ज्वेलर्स में गत 3 जुलाई को दिनदहाड़े हुई लूट की कोशिश के मामले में कटोरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार रात को कटोरिया पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां गांव निवासी राजू मांझी का पुत्र सोनू मांझी बताया गया है। सोनू का पिता राजू मांझी होमगार्ड है, जो बौंसी थाना अंतर्गत भलजोर बॉर्डर पर तैनात हैं। पुलिस के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि पिता की सरकारी ड्यूटी की आड़ में सोनू लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। इससे पूर्व भी सोनू वर्ष 2023 में बाईक की चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस अब उसके पिता राजू मांझी की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस अभियान का नेतृत्व क...