बांका, जुलाई 5 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया के कंचनगली में दिनदहाड़े हुए सर्राफा व्यवसायी पर हमले और लूट के प्रयास मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर घटना का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में स्थानीय बदमाशों की संलिप्तता स्पष्ट हो चुकी है। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग सामने आए हैं, जिसके आधार पर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। शनिवार को इस संबंध में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत जानकारी देगी। इधर, स्थानीय व्यवसायियों और आमलोगों ने पुलिस ...