बांका, जनवरी 10 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान (कृषि) के तहत शुक्रवार को कटोरिया नगर पंचायत सहित प्रखंड की सभी पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत सरकार भवनों, नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंड मुख्यालय में लगाए गए इन शिविरों में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। शिविर में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ी पूरी जानकारी भी दी गई। इस दौरान डीसीएलआर मनीष कुमार ने सीओ पुष्पा कुमारी एवं बीएओ अभिषेक कुमार के साथ विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने हड़हार पंचायत के तीनडोभा में आयोजित शिविर, नगर पंचायत के कठौन तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में लगे शिविर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कर्मियों को निर्देश दिया कि निबंधन व केवाईसी कार्य ...