बांका, जून 18 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक नई प्रशासनिक पहल के तहत मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में होल्डिंग टैक्स वसूली का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन सपना शिवानी ने फीता काटकर काउंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि फकरे आलम एवं सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में वित्तीय वर्ष 2025-26 से होल्डिंग टैक्स लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स की वसूली से नगर पंचायत की आय बढ़ेगी। टैक्स से प्राप्त राशि का उपयोग नगर क्षेत्र के विकास, सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत जैसे कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में होल्डिंग ...