बांका, जुलाई 4 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत अंतर्गत भदरिया गांव में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर अनि महेंद्र राम ने सदलबल मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जानकारी के अनुसार, पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी, पति मेघनारायण मंडल के घर चोर ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे बक्से को तोड़कर सोने-चांदी के लगभग 40 भर जेवरात एवं 60 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली। चोरों ने बक्से में रखे जमीन से संबंधित कागजात व अन्य जरूरी दस्तावेजों को बाहर फेंक दिया। वहीं गांव के श्रवण मंडल के घर से चोरों ने 20 हजार रुपए नगद और 20 भर चांदी के जेवर चुरा लिए। बताया गया कि यह राशि गृहस्वामी ने सेंटरिंग पटरा खरीदने के लिए घर में रखी थी। जबकि बिछो मंडल ...