बांका, मार्च 4 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर जुगड़ी मोड़ के पास रविवार सुबह ट्रक और हाइवा की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को कोई चोट नहीं आई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे कटोरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा देवघर की ओर जा रही ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि जुगड़ी मोड़ पर बने ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी फारुख खान के रूप में हुई है। पुलिस फरार हाइवा चालक की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...