बांका, सितम्बर 8 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के सरवरिया जंगल से कटोरिया पुलिस ने रविवार को फांसी के फंदे से लटके एक युवक के शव बरामद किया। मृतक थाना क्षेत्र के बिहारोतरी गांव के मृत्युञ्जय पंजियारा का पुत्र सत्यम कुमार (25) बताया गया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त युवक बाजार स्थित एफसीआई गोदाम में काम करता था। साथ ही क्षेत्र में टोटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि पिछले रविवार सुबह उसकी अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर घरवालों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। इसी बात से आहत होकर सत्यम पिछले रविवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर से गुस्से में निकल गया था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा आसपास के इलाके ...