बांका, दिसम्बर 5 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया बाजार स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मैदान में गुरुवार को जीविका, बांका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे और रोजगार से जुड़ने के अवसर का लाभ उठाया।आयोजन का उद्घाटन जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त उपेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक देवेन्द्र मिश्रा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में कुल 13 कंपनियों एवं प्रशिक्षण केंद्रों ने भाग लिया। इस मेले में 465 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन प्रक्रिया हेतु पंजीकरण किया गया। वहीं 372 युवाओं को प्र...