बांका, फरवरी 24 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के कोल्हासार पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण चांदन नदी पर पुल निर्माण की बाट जोह रहे हैं। झिलसी और कोनिखार गांवों को जोड़ने वाली कच्ची सड़क के बीच स्थित चांदन नदी किसी भी मौसम में ग्रामीणों के लिए बड़ी बाधा बन गई है। पुल के अभाव में नदी के एक छोर में बसे आदिवासी बाहुल्य गांव झिलसी, बंदरचूहा, असनाहा, डुमरिया, बूटूडीह, सेखाबांध, नारायणपुर, चांदीपटी आदि गांव के 4 हजार से अधिक आबादी के लिए नदी को पार करना एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है। जिससे उनकी दैनिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं। स्थिति यह है कि यदि कोई झिलसी गांव का निवासी चिडैयांमोड़ स्थित मुख्य मार्ग तक पहुंचना चाहता है, तो उसे नदी को पार करने के लिए लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। लेकिन, यदि उसे सड़क मार्ग स...