हाजीपुर, नवम्बर 4 -- वैशाली । संवाद सूत्र एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को चिंतामणिपुर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे रालोसपा प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी प्रत्याशी पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा राजद के उम्मीदवार कटोरा लेकर टिकट मांगने वाले हैं, जबकि मैं टिकट बांटने वाला हूं। उन्होंने बताया कि इस बार एनडीए गठबंधन में उन्हें 06 सीटें मिली हैं, जिनमें से आधी सीटें उन्होंने अपने समाज को दी है। आगे कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब मुझे 106 सीटें मिलेंगी और मैं पूरे बिहार में टिकट बांटूंगा। उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील की कि वे जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के नेता हैं और वे ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनें...