अंबेडकर नगर, जुलाई 11 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर-रामनगर मुख्य मार्ग पर कटोखर गांव के पास जलजमाव के चलते सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों लोकनर्मिाण विभाग द्वारा बार पैज लगाकर गड्ढे को भर दिया गया था कन्तिु कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने से मौजूदा समय में पुन: बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हंसवर बाजार से रामनगर मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित कटोखर गांव में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के चलते तथा ग्रामीणों का जल निकासी सड़क पर हो रहा है। रामनगर बाजार को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाली न होने के चलते सड़कों पर आए दिन जलभराव बना रहता है जिससे सड़कें क्षतग्रिस्त होकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो...