गाजीपुर, सितम्बर 10 -- गाजीपुर। विकासखंड सदर के ग्राम कटैला स्थित पशु सेवा केंद्र पर तैनात डॉक्टर कई महीनों से केंद्र पर नहीं आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इस समय जिले में पशुओं में एलएमपी जैसी बीमारी फैल रही है, और पशुपालक भारी संकट में हैं। गांव के विवेक कुशवाहा ने बताया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति की शिकायत कई बार पशुधन अधिकारी से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर डॉक्टर केंद्र पर आना शुरू नहीं करते हैं तो गांव के लोग सत्याग्रह और विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी घटने के बाद पशुओं में बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, लेकिन पशु सेवा केंद्र बंद होने से इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान सतीश कुशवाहा, विनय पासवान, राजू यादव, अरविंद यादव और रामअवध यादव भी मौजूद रह...