कोडरमा, नवम्बर 28 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के कटैया और ईंटाय पंचायत भवन में गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक, अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, कटैया पंचायत मुखिया सुशील देवी, ईंटाय पंचायत मुखिया अमर कुमार तथा 20 सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ श्री बड़ाईक ने बताया कि 21 से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ शीघ्रता से उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविरों में जाति प्रमाण पत्र, आवासी...