मधुबनी, जून 21 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां करीब 42 वर्षों से बसे कई परिवारों के घरों को जबरन जेसीबी से तोड़ दिया गया, वहीं विरोध करने पर बुजुर्ग महिला समेत कई ग्रामीणों से मारपीट की गई। पीड़िता मुसहरनी देवी (75 वर्ष) ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया कि गांव के पूर्व जमींदार स्व. चंद्रमोलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ मोहन बाबू ने वर्ष 1982 में गांव के गरीब व भूमिहीन लोगों से रुपये लेकर उन्हें ज़मीन दी थी। एक भूखंड उनके पति ने भी खरीदा था, जिस पर वे 42 वर्षों से रह रही हैं। उनके पास वैध कागजात भी मौजूद हैं। 15 जून की शाम करीब 5 बजे, मोहन बाबू की पुत्रवधू अनीता सिंह (पति संजू सिंह) मैनेजर गुड्डू गिरी व 10 अन्य लोग...