सीतामढ़ी, जनवरी 16 -- पिपराही। कटैया तटबंध से पकङी तटबंध ढाला तक सड़क का निर्माण अभी तक नही हो सका। बागमती तटबंध पर सङक नही बनने से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओ को कालेज पहुंचने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पङता है। कटैया से पकड़ी तक बागमती तटबंध के क्षतिग्रस्त रहने से इस होकर वाहनों का आवागमन बहुत कम होता है। वहीं इस होकर टेम्पो का परिचालन भी नही होता है। कालेज के छात्र जब भी अपने घर से वापस लौटते हैं तो कटैया बांध तक तो बस या टेम्पो से पहुंच जाते हैं। लेकिन कटैया बांध से काॅलेज तक जाने के लिए कोई सवारी नही मिलती है। खासकर जाङे के समय में छात्र अपने साथ बैग के अलावा कंबल वगैरह लिए होते हैं। कटैया बांध पर घंटो इंतजार करते रहते हैं। किन्तु काॅलेज जाने के लिए सवारी नही मिलती है। कभी कभी इस होकर गुजर रहे बाइक सवार से अनुरोध करने पर...