गाजीपुर, नवम्बर 18 -- गाजीपुर (देवकली)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शून्य से 18 वर्ष तक बच्चों के जन्मजात दोषों को दूर करने के लिए बच्चों का नि:शुल्क उपचार और सर्जरी कराया जाएगा। सोमवार को विकास खंड देवकली के ग्राम सभा आलमपुर में मंगलवार सर्वे के दौरान जन्मजात कटे होठ और तालू से ग्रसित मिले। इसमें तीन वर्षीय पवन कुमार पुत्र चन्द्रमा राम, ग्राम सभा नैसारा के दिव्यांस पुत्र प्रमोद, बासूचक के आयूषी पुत्री राहुल, खुर्द के श्रेया पुत्री संतोष, आलमपुर पचरासी के अर्सी पुत्री दशरथ न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जन्मजात दोष से ग्रसित मिले। जिन्हें आरबीएसके की टीम में शामिल डा. अंकिता पाण्डेय, डा. आकांक्षा सिंह, डा. सूरज दूबे, डा. अखिलेश कुमार, फार्मासिस्ट शीतल कुमार, फार्मासिस्ट पूनम यादव, एनम रोमा मिश्रा ने नि:शुल्क सर्जरी किया। सामुदायिक स्वा...