महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में स्माइल ट्रेन संस्था की तरफ से जिला अस्पताल में कटे होंठ व तालू से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए शिविर आयोजित हुई। डॉक्टरों के पैनल ने शिविर में पहुंचे कटे होंठ व तालू से पीड़ित 29 बच्चों की स्क्रीनिंग की। इनमें 15 पीड़ित बच्चों को नि:शुल्क ऑपरेशन व इलाज के लिए गोरखपुर के एक निजी हास्पिटल भेज दिया गया। अन्य 14 बच्चों को दूसरे चरण में भेजा जाएगा। इसके पहले सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने शिविर का शुभारंभ किया। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आरबीएसके कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक कर गरीब बच्चों व परिजनों के चेहरों पर नई मुस्कान देना है। उन्होंने कहा कि चयनित बच्चों का ऑपरेशन और पूरा इलाज गोरखपुर में किया जायेगा। इसके ...