गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। कटे होंठ और तालु की सर्जरी के लिए मेरठ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाजियाबाद में ही इसकी सर्जरी हो सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आईटीएस कॉलेज से तालमेल किया है। मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि चिह्नित बच्चों की सर्जरी दुहाई के निजी कॉलेज में हो सकेगी। राष्ट्रीय बाल संरक्षण कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करती है। इसमें कुछ बच्चों में कटे होंठ और तालु से जीभ के जुड़े होने का जन्मजात दोष की शिकायत देखने को मिलती है । अब तक ऐसे बच्चों को सर्जरी के लिए मेरठ कॉलेज भेजा जाता था। इससे शिशु के साथ पिरजनों को भी इधर-उधर जाने में तकलीफ होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने स्थानीय स्तर पर ही सर्...