नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयानक धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। अभी तक आधिकारिक तौर पर 12 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल होने की खबर थी, लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आ रही है, उससे लगता है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।कटे हुए अंग, जीभ और दांत - किसके हैं ये टुकड़े? लोक नायक अस्पताल के सूत्र बता रहे हैं कि ब्लास्ट साइट से जो मानव अवशेष बरामद हुए थे, उनमें कई कटे हुए हाथ-पैर, एक जीभ और दांत भी शामिल हैं। ये टुकड़े अभी तक किसी शव से मैच नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने इन्हें मंगलवार को स्पेशल DNA टेस्ट के लिए भेज दिया है। जांच से यह पता चलेगा कि ये अवशेष एक व्यक्ति के हैं या अलग-अलग लोगों के। अगर अलग-अलग लोगों के निकले तो मौतों की संख्या 12 से काफी ज्यादा हो सकती है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाया 12 पहचान...