शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- जलालाबाद डिवीजन के एसडीओ सौरभ शाक्य ने बिना बिल जमा किए गांव दियूरा के तमाम उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे थे, लेकिन अगले ही दिन बिना बिल जमा किए कटे कनेक्शन को दोबारा जोड़ दिया। मामते की जानकारी होने के बाद बिजली निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जांच कमेटी गठित की गयी, तो पता चला कि निगम के लाइनमैन द्वारा पूरे गांव में कटे कनेक्शन जोड़ दिए गए तथा बिजली सप्लाई शुरू कर दी गयी। इसके बाद एसडीओ ने लाइनमैन पर सख्त कार्यवाई करते हुए कर्मचारी की संविदा समाप्त करने की संस्तुस्ति कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...