लखीसराय, सितम्बर 17 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर स्थित वेलनेस सेंटर के बंद होने की उम्मीद है। इस वेलनेस सेंटर में पहले सीएचओ की प्रतिनियिुक्ति दूसरे स्थान पर कर दी गई। इसके बाद एक और एएनएम की प्रतिनियुक्ति दूसरे स्थान पर जिला में कर दी गई है। अब मात्र आशा कार्यकर्ताऔर एक एएनएम हैं। यहां हर रोज सौ मरीज उपचार कराने तथा परामर्श लेने आया करते हैं। अब इनकी संख्या में कमी आ रही है। पहले वार्ड औरआसपास के लोग इसी वेलनेस सेंटर में आ रहे थे। उन्हें सीएचसी जाने की जरूरत नहीं पड़ती थी। आशा कार्यकर्ता के प्रतिनिधि और जिला आशा संघ के संरक्षक नागेश्वर यादव ने मंगलवार को इस आशय की शिकायत स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार से की तो उन्होंने कहा कि यहां से नहीं ,बल्कि जिले के कार्यालय से प्रतिनियुक्ति का कार्य किया जाता है। प्राप्त ...