उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। शासन के निर्देश पर क्षेत्र में पहुंचे डिप्टी सीएमओ औरैया डॉ. राजेश सिंह और बीपीएम चंद्रशेखर की टीम ने नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। तीन दिवसीय निरीक्षण के अंतिम दिन रविवार को क्षेत्र के कटेहरु और चमरौली स्थित दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) तथा भैसोरा, महनौरा, आशाखेड़ा, कटेहरु, एतबारपुर, नदौंहा और रानीपुर स्थित सात आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया। टीम ने केंद्रों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं और उपकरणों की स्थिति की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने कटेहरु पीएचसी में मरीजों के लिए उपलब्ध कई उपकरणों को निष्क्रिय अवस्था में स्टोर की अलमारियों में बंद पाया। इस ...