अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- भीटी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटेहरी की ओर से चैतन्य देवियों की झांकी निकाली गई। बीके सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण में बीके साधना ने झांकी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी की प्रस्तुत झांकियां केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को आत्म-जागृति का गहरा संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि देवी वास्तव में कोई दूरस्थ शक्ति नहीं बल्कि हमारे भीतर विद्यमान दिव्य शक्तियों का प्रतीक है। जब आत्मा देह-अभिमान से मुक्त होकर संयम, सात्विकता, ब्रह्मचर्य और दिव्य गुणों को अपनाती है तभी उसका व्यक्तित्व देवी स्वरूप धारण करता है। इस बार की झांकी में दुर्गा के रूप में आठ वर्षों के अनुभव के साथ पूणिमा ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अजंलि, स्रष्टि निधि, ...