अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- भीटी, संवाददाता। फूड इंस्पेक्टर नसीम खान ने कटेहरी बाजार से महेन्द्र कुमार की दुकान से 10 बोतल एक्सपायरी सरसों को कब्जे में लेते हुए जब्त कर लिया। शिकायत पर हुई कार्रवाई में खाद्य विभाग ने तेल को जब्त कर नमूने को जांच करने के लिए लैब भेज दिया। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि महेन्द्र कुमार की दुकान से दो-दो सौ ग्राम की 10 बोतलें यानि दो लीटर एक्सपायरी तेल बरामद किया गया। महेन्द्र एक्सपायरी तेल को गोपालपुर के एक दुकानदार को बेंचा था। शिकायतकर्ता पकंज वर्मा ने उसी गोपालपुर चौराहे से ही तेल खरीदा था। पूछे जाने पर उसने महेन्द्र के यहां से तेल क्रय करने की बात को स्वीकार किया किन्तु उसके पास कोई प्रमाण व बिल नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि तेल का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर कठोर वि...