अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीडा स्टेडियम डाभासेमर में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने समारोह पूर्वक किया। यह प्रतियोगिता 21 नवम्बर तक चलेगी। रेस में अनीशा और विकास ने मारी बाजी अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता 2025 के तहत 16 संबद्ध महाविद्यालय के महिला एवं पुरुष वर्ग तथा 24 महाविद्यालय के पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न खेलों में कुल 379 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को प्रतियोगिता में 1500 मीटर की रेस महिला वर्ग में प्रथम स्थान अनीशा पटेल देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी एवं द्वितीय ...