छपरा, अक्टूबर 11 -- नगरा। प्रखंड क्षेत्र के कटेसर गांव स्थित मखदूम शाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स के दूसरे दिन दरगाह परिसर में शानदार कव्वाली का आयोजन हुआ। बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के मशहूर कव्वाल इंतजार साबरी और कानपुर (उत्तर प्रदेश) के कव्वाला शीबा परवीन के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला-ए-कव्वाली हुआ। न तो राजा की चलती है,न महाराजा की चलती है,हुकूमत हिंद में तो बस मेरे ख्वाजा की चलती है,सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया।उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता पर शायरी पढ़ी।वहंीं कव्वाला शीबा परवीन कानपुर ने अपने कलाम पेश करते हुए कहा कि में हुं शाहे उम्म की दीवानी,उनपे मैं जान निसार करती हूं। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग झूम उठे। मखदूम शाह बाबा के आस्तान- ए-पाक पर हिन्दू-मुस्लिम भक्तों की भीड़ लगी रही।सभी ने आस्ताने पाक पर जाकर मत्था टेक कर अपनी मनोकामनाएं म...