जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर आहर में डूबने से 65 वर्षीय राम इकबाल सिंह की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही रामपुर चौरम थाने की पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस लाया। जहां पर पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। रामपुर चौरम थानाध्यक्ष बैरिस्टर राम ने बताया कि शौच के दौरान 65 वर्षीय राम इकबाल सिंह के पैर फिसल जाने से आहर में गिर गए एवं आहर के पानी में डुबने से मृत्यु हुई है। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया गया है। मृतक कटेसर गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद मृतक के परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है। रामपुर चौरम थानाध्यक्ष ने बताया कि आहर में बुजुर्ग के डूबने स...