बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने कटेश्वर पार्क के पास स्थित एक गली में हुई मारपीट की घटना में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कप्तानगंज के छपिया निवासी राजेश कुमार सिंह वर्तमान में नीलकंड भवन रंजीत चौराहा पर रहते हैं। उन्होंने तहरीर देकर आरोप लगााया है कि उनके बेटे राजीव प्रताप सिंह को बाजार जाते समय गत 30 अगस्त की देर शाम आरोपी तनय गुप्ता, उदित गोस्वामी, अनस और लक्ष्य दुबे ने मिलकर मारापीटा और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...