गोपालगंज, जनवरी 28 -- स्थानीय प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख माधुरी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक सदस्यों ने एमडीएम, फसल क्षति, शिक्षा, आंगनबाड़ी और कृषि आदि योजनाओं पर की चर्चा कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड सभागार में मंगलवार को भारी गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख माधुरी मिश्रा ने की। कई पंचायतों की महिला मुखिया व पंचायत समिति सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक में बेलही खास पंचायत के बीडीसी सदस्य पंकज तिवारी ने विद्यालय में एमडीएम नहीं बनने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बेलही विद्यालय में मेन्यू के अनुसार एमडीएम नहीं बनाया जाता है। रुद्रपुर पंचायत के मुखिया अनिल राय ने कहा कि नीलगायों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नीलगायें किसानों की फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा रही हैं। ...