गोपालगंज, फरवरी 24 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव में सड़क हादसे में घायल किशोर की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उक्त किशोर का दो माह से इलाज चल रहा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही उसकी मां गीता देवी सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। यहां बता दें कि उक्त गांव के निवासी सुरेश पर्वत का 16 वर्षीय पुत्र आदर्श पर्वत बाइक से 21 दिसंबर को कटेया बाजार घर वापस लौट रहा था। तभी नदही टोला के समीप अज्ञात वाहन से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...