गोपालगंज, मार्च 9 -- स्थानीय थाने के बेलही डीह गांव के समीप शनिवार की देर शाम में अनियंत्रित कार के पेड़ में टकराने से हुआ हादसा हादसे में जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, दो अन्य घायलों में लखनऊ के अस्पताल में चल रहा इलाज कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बेलही डीह गांव के समीप शनिवार की देर शाम में कार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शामिल एक महिला की मौत इलाज के क्रम में हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। हादसे के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के मैनेजर गुप्ता की पत्नी कलावती देवी, सुरेंद्र गुप्त एवं पंकज कुमार अपनी कार से देवरिया से अपने घर पटखौली आ रहे थे। तभी बेलही डीह गांव के बगीचे के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क ...