गोपालगंज, जुलाई 13 -- स्थानीय थाने के कटेया-पंचदेवरी पथ के साधु चौके समीप रविवार की शाम में हुई सड़क दुर्घटना यूपी के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के आलम दास के बेलवा गांव के निवासी थे हादसे में मृतक शिक्षक घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम,किया प्रदर्शन भी फोटो नंबर 11:- कटेया में रविवार की शाम में हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के कटेया-जमुनहा पथ के साधु चौके समीप रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में यूपी निवासी एक अधेड़ शिक्षक की मौत हो गयी। मृत अधेड़ शिक्षक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत चौरा ख़ास थाना क्षेत्र के सुमही टोला रामपुर गांव निवासी इस्माइल अंसारी के पुत्र 55 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ अंसारी थे। वे गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के अपग्रेड ...