गोपालगंज, नवम्बर 29 -- कटेया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैसवली गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष से मणिन्द्र पांडेय ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि 28 नवंबर की सुबह वे अपने घर के सामने वाले रोड पर धान उठा रहे थे ।तभी गंधराज मिश्र सहित चार लोग मिल कर मारने लगे। वहीं दूसरे पक्ष से हरिहर मिश्र ने आरोप लगाया है कि मणिन्द्र पांडेय सहित पांच लोग हथियार लेकर मेरे दरवाजे पर आए और गाली देते हुए पुराना केस उठाने को बोलने लगे । साथ ही गंधराज मिश्र, हरिहर मिश्र एवं जन्मेजय मिश्र के साथ मारपीट किए एवं जन्मेजय मिश्र के गले से सोने की चेन खींच लिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही। -------- बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कटेया। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीपुर पुल क...