गोपालगंज, जनवरी 25 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि कटेया प्रखंड के रूपी बगही गांव में रविवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी की घटना में पांच घर जल कर राख हो गए। अगलगी का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट बताया गया है। पीड़ित इसी गांव के इसरावती देवी, गिरजा देवी, हरकेश चौहान, पूजा कुमारी व लालमुनी देवी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से सबसे पहले इसरावती देवी के घर में आग लग गई। आसपास के लोग अभी कुछ समझ पाते तब तक आग ने आसपास के सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटे देख गांव के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कटेया थाना स्थित अग्निशमन विभाग को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अग्निक सोनु कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, मिथुन कुमार पटेल सहित अन्य कर्मियों ने बड़े एमटी वाहन के माध्यम किसी तरह आग पर काबु पाय...