गोपालगंज, अगस्त 11 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 10 में अपने धान के खेत में खाद डालकर लौट रहा युवक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। उक्त युवक नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी मंटू राम का 20 वर्षीय पुत्र बलराम राम उर्फ टीटू राम था। बताया गया कि वह सोमवार को अपने साथियों के साथ अपने धान के खेत में खाद डालकर घर वापस आ रहा था। उसी क्रम में पैर फिसल गया। वह कटेया चंवर में एक निजी पोखरे में गिर गया। उसके साथियों ने ही इसकी सूचना आसपास मौजूद लोगों को दी। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को पानी से निकालकर कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...