गोपालगंज, अप्रैल 29 -- स्थानीय थाने के पटखौली गांव में रविवार की देर शाम में लगी आग अगलगी में तीन बकरियां एवं 100 क्विंटल गेहूं जलकर हुई राख खबर में फोटो है। कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में रविवार की देर शाम तेज आंधी के बीच लगी आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लगभग 1.30 लाख रुपए नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। तेज हवा एवं आग की लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण देखते रह गए । इस अग्नि कांड में कमरुल मियां एवं अलीराज मियां का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। वहीं इब्राहिम मियां, अमीर मियां एवं दिल महम्मद मियां के घर के अगल बगल पड़े अनाज और अन्य सामान जल कर खाक हो गए। इस घटना में कमरुल मियां के घर बेटे को विदेश भेजने के लिए रखा गया 70 हजार नगद र...