गोपालगंज, जून 21 -- शनिवार से स्थानीय विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर स्थापित करने का कार्य हो जाएगा शुरू पूर्व में पांच-पांच एमबीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगने पर भी नहीं हो रही थी सुचारू बिजली आपूर्ति कटेया, एक संवाददाता। प्रखंड के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने के लिए 10 एमबीए का एक और ट्रांसफॉर्मर लगेगा। यह नया ट्रांसफॉर्मर कटेया पहुंच चुका है। शनिवार से विद्युत सब स्टेशन में इसे स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली के लिए बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। बिजली कटौती के कारण यहां के उपभोक्ता हमेशा परेशान रहते हैं। यहां जब विद्युत सब स्टेशन की स्थापना हुई तो 5-5 एमबीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए थे। जिससे अत्यधिक लोड के कारण निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होती थी। इसके लि...