गोपालगंज, अप्रैल 8 -- राम नवमी के अवसर पर कटेया नगर में सोमवार को निकाला गया था भव्य जुलूस शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारी और पुलिस जवान रहे तैनात कटेया, एक संवाददाता। राम नवमी के अवसर पर कटेया नगर में सोमवार को भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान रहा। गाजे बाजे,ढोल नगाड़े, हाथी -घोड़े व रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुलूस निकाला । जुलूस वैष्णव मठ परिसर से शुरू होकर हॉस्पिटल रोड,भोरे रोड,ब्लॉक रोड से होते हुए वापस वैष्णव मठ परिसर पहुंचा। इस दौरान पूरा नगर जुलूस भक्तिमय रहा। इसमें शामिल भक्तों द्वारा भगवा वस्त्र धारण कर हाथों में भगवा झंडा और जय श्रीराम के उदघोष लगाते रहे। जुलूस के दौरान मनमोहक झांकी निकाली गई। झांकियों में देवी देवताओं के रूप में सजे बच्चों पर श्र...