गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- कटेया। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेहरुआ कला गांव में केला काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों तरफ से तीन लोग जख्मी हो गए । इस मामले में दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घायलों में एक पक्ष राजवंशी राम और दूसरे पक्ष के रामजीत राम व उनकी पत्नी राजमती देवी शामिल हैं। मामले में एक पक्ष के राजवंशी राम ने रामजीत राम, पूजा कुमारी, अंजू देवी , सुंदरम देवी एवं राजमती देवी को आरोपित बनाया है। जबकि, दूसरे पक्ष से रामजीत राम ने मुन्ना राम, राजवंशी राम ,श्रीमती देवी एवं निशा कुमारी को आरोपित बनाया है। ------ रामदास बगही पंचायत के मुखिया के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कटेया। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामदास बगही पंचायत के मुखिया के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज क...