गोपालगंज, मई 6 -- एक पक्ष के लोगों ने भोरे-कटेया मुख्य पथ को जाम कर किया प्रदर्शन तीन घंटे तक रहा सड़क जाम, एसडीपीओ व बीडीओ मौके पर पहुंचे फोटो नंबर 121 कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार में मंगलवार की दोपहर में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर एक पक्ष ने भोरे - कटेया मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन भी किया। करीब तीन घंटे तक जाम किया गया। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के सुनील कुमार राय के ट्रैक्टर चालक ललन राम कटेया थाने के सोहनरिया बाजार में उनके नव निर्मित मकान में गेट, ग्रिल लगवाने के लिए ट्रैक्टर से लेकर आये थे। इसी बीच सोहनरिया निवास...