गोपालगंज, जुलाई 23 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार को महिलाओं को झांसा देकर लूटपाट करने वाले दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। बताया जाता हैं कि कुछ दिन पूर्व गोपालपुर निवासी ओमप्रकाश राय के घर दो संदिग्ध पहुंचकर उनकी पत्नी को झांसे में लेकर नगदी रुपए व सोने के आभूषण ठगकर फरार हो गए थे। घटना के बाद ओमप्रकाश राय ने स्वयं इन संदिग्धों की पहचान के लिए खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में बुधवार को उन्हें कटेया थाना के पटखौली गांव में घूमते हुए दो लोगों पर शक हुआ। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों से सहयोग से उक्त दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। मामले में ओमप्रकाश राय ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें नकदी रुपए एवं सोने के गहनों की बरामदगी की मांग की है।...