गोपालगंज, मई 4 -- कटेया। पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी की सात बाइकों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले रविवार को पुलिस ने ग बैसिया मोड़ से चोरी की एक बाइक के साथगहनी गांव निवासी मुख्तार मियां के पुत्र दरोगा मियां को गिरफ्तार किया। इसके बाद इसकी निशानदेसही पर कोईसा खुर्द व गहनी गांव से चोरी की 6 अन्य बाइक बरामद की। बाइक बारामदगी के दौरान दरोगा मियां के पुत्र कलामुद्दीन मियां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ------ सहयोग समिति के जिला कार्यालय से मिला वृद्ध का शव गोपालगंज। शहर के मुख्य मार्ग में स्थित सहयोग समिति के कार्यालय से रविवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया गया। वृद्ध का शव मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी। मृत वृद्ध जादोपुर थाने के सिहोरवा गांव निवा...