गोपालगंज, अगस्त 1 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के समोगर गांव में अज्ञात चोरों ने घर का दीवार काटकर 40 हजार रुपए नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। बताया जाता है कि बुधवार की रात में उक्त गांव के राजेंद्र यादव के घर के लोग सो गए थे। इसी बीच देर रात्रि उनके घर के ईंट की दीवार काटकर अज्ञार चोर अंदर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के लोगों को सुबह पता चला तो उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी। इस मामले में राजेन्द्र यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों को पकड़ने एवं उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...