गोपालगंज, फरवरी 16 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के मोहनपुर गांव में स्थित दो घरों रविवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी। बताया जाता है कि गांव के भीम राम के पूर के घर में लगी आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। लोग अभी कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने घर में रखे चावल, गेहूं, साइकिल, गैस सिलेंडर ,कपड़ा, चारपाई, बिस्तर, बिजली मीटर व आवश्यक कागजात को जलाकर राख कर दिया। आग ने पड़ोसी अर्जुन राम के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। उनके घर में रखें चावल,गेहूं, कपड़ा अन्य सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कटेया सीओ सुजाता राज व थानाध्यक्ष किशोर चौधरी को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उधर, थाना क्षेत्र के जयसौली गांव के टोला द...