छपरा, दिसम्बर 29 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेया गांव में हुई बाइक लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जनता बाजार पुलिस ने इस मामले में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान दाऊदपुर थाना क्षेत्र के करैलिया गांव निवासी अंकित यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के दौरान बाइक सवार से छीने गए कुछ सामान बरामद किए हैं। हालांकि, लूटी गई बाइक अब तक बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि बाइक की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि शनिवार की रात बिजली कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर नंदन प्रसाद से बदमाशों ने बंदूक के बल पर उनकी बाइक लूट ली थी। घटना के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की थी, जिससे इलाके में भय का म...