गोपालगंज, फरवरी 24 -- कटेया, एक संवाददाता। नगर पंचायत कटेया कार्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन को लेकर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार राय, उप मुख्य पार्षद प्रियंका देवी एवं स्वच्छता पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने किया। कार्यशाला में राज्य स्वच्छता विभाग से आए अनिल कुमार गुप्ता ने नगर के वार्ड पार्षदों, जीविका से जुड़ी महिलाओं एवं वार्ड की अन्य महिलाओं को संबोधित करते हुए ठोस अपशिष्टों के संग्रह, उपचार एवं निदान प्रक्रिया का उचित एवं त्वरित ढंग से कार्यान्वयन करने का तरीका बताया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नगर को स्वच्छ रखना सभी लोगों की जिम्मेदारी है। इससे केवल न अपनी स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्क...